20241113_062049

सड़क दुर्घटना में मृतक युवकों के परिजनों से मिले ओम प्रकाश चौरसिया,दुर्घटना स्थल पर रेडियम लाइट व पथ प्रकाश नही होने पर उठाया सवाल

श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर भरगांवा के तीन युवकों की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत के बाद राजनीतिक पार्टी के नेताओं द्धारा मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने तथा ढ़ांढ़स बंधाने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। रविवार को बसपा नेता ओमप्रकाश चौरसिया, मंडल जोन इंचार्ज सुरेश कुमार गौतम, मंडल कोआर्डिनेटर कमलेश प्रसाद गौतम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढ़ांढ़स बंधाया। उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी भी हासिल की। बसपा नेता ओमप्रकाश चौरसिया ने मृतक के परिजनों की आर्थिक मदद भी की। उन्होंने सांत्वना देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। दुर्घटना वाले जगह पूर्व प्रधान अशोक पटेल, बलुआ ग्राम प्रधान जैनुद्दीन के अलावा दर्जनों लोगो की जान जा चुकी है लेकिन एन एच द्धारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। घटना स्थल पर न तो डिवाइडर है और न तो रेडियम लाईट या पथ प्रकाश की व्यवस्था है। ऐसे में आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती है। एन एच विभाग को इसे लेकर गंभीर होना चाहिए। इस दौरान असलम अंसारी, नंदू प्रसाद, संतोष कुमार, जितेन्द्र कुमार गौतम, लल्लन मिश्रा, अमरनाथ, पांचू प्रसाद, आदि उपस्थित रहे।