महराजगंज। देश मे मानसून को देखते हुए NDRF ने देश के संवेदनशील जिलों में मानसून पूर्व ही NDRF टीम की तैनाती कर दी है । इसी क्रम में जिलाधिकारी महराजगंज के आग्रह पर जिले में NDRF की एक टीम की गई है। NDRF की टीम हर समय स्थिति पर नजर बनाई हुई हैं। इसी क्रम में श्री. नरेन्द्र कुमार उप समादेष्टा, ऑफीसर इंचार्ज महराजगंज और सिदार्थनगर साथ टीम कमाण्डर धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात करके पूर्व में आए बाढ़ को ध्यान में रखते हुए बाढ़ बचाव की योजना पर विचार विमर्श किए, साथ ही कोरोना महामारी के बीच किस प्रकार बाढ़ के समय बचाव कार्य किया जाए इस बात पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात के उपरांत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार NDRF के अधिकारी, टीम और जिला प्रशाशन ने संवेदनशील स्थानों का भ्रमण करके उन्हें चिन्हित किया और ग्रामीणों को कोरोना और विनाशक बाढ़ से बचाव के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही NDRF ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए त्रिमुहानी घाट पर रोहिनी नदी में अपनी बोटों और अन्य बाढ़ बचाव उपकरणों की जांच भी किए। , जिससे बाढ़ के दौरान त्वरित कार्यवाही करके जान और माल की हानि को रोका जा सके। NDRF टीम और जिला प्रशासन आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं, जिससे बाढ़ बचाव अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश नही रहेगी । टीम ने क्षेत्रों के निरीक्षण के समय ग्रामीणों को बाढ़, सर्पदंश और कोरोना से बचाव के तरीके बताए जिससे बाढ़ आपदा के समय ग्रामीण अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।