20241113_062049

डायल 112 की पुलिस ने व्यापारी से मांगी रंगदारी सीएम पोर्टल पर लगाई गुहार

भटहट — गुलरिहां थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में कबाड़ की दुकान करने वाला एक दुकानदार इन दोनों किसी गुंडा से नहीं पुलिस के दबंगई से काफी परेशान है । शनिवार को परेशान दुकानदार ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर दबंग पुलिस कर्मियों से बचाने की गुहार लगाई है ।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के परसौना ग्राम पंचायत के मोहम्मद बरवां टोला निवासी ओमकार गुप्ता पुत्र राम अचल गुप्ता भटहट कस्बे में कबाड़ की दुकान चलाते हैं । शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे दोपहिया बाइक से चलने वाले 112 नंबर के दो पुलिसकर्मी उसकी दुकान पर पहुंचे । पुलिसकर्मियों ने दुकानदार से कहा कि सभी कबाड़ के दुकानदार महीना देते हैं , तुम्हें भी देना पड़ेगा । परेशान दुकानदार ने पैसा नहीं होने का हवाला दिया , तो पुलिस कर्मी दोबारा आने की धमकी देकर चले गए । पीड़ित दुकानदार के अनुसार पुलिस कर्मियों द्वारा महीना वसूली के लिए दुकान पर चौथी बार दबाव बनाया गया है । पीड़ित के मुताबिक डायल 112 की बाइक चंद्र प्रकाश यादव नाम के नेम प्लेट लगाने वाला सिपाही चला रहा था । पुलिस कर्मियों की धमकी से परेशान पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर पुलिसकर्मियों की दबंगई से बचाने की गुहार लगाई है । खास बात यह है कि पीड़ित दुकानदार क्षेत्र पंचायत सदस्य ( बीडीसी) भी है ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि यदि किसी दुकानदार द्वारा इस तरह की शिकायत की गई है । तो मामले की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।