महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बटईडीहा परमेशरापुर निवासी ईस्माईल को निकाय चुनाव में महराजगंज का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा। यह निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है। 17 साल के इस्माइल खान आगरा में पुतले की तरह खड़े होने वाले चुनिंदा स्ट्रीट आर्टिस्टों में से एक हैं। आगरा के अलग-अलग जगहों पर जहां टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं, वहां पर कई घंटों तक एक ही पोजीशन में खड़े रह कर स्टेच्यू आर्ट परफॉर्म करते है। लोग इन्हें गोल्डन बॉय के नाम से भी जानते है। इस्माईल इन दिनों अपने गांव आये हैं और जिला प्रशासन से मिलकर अपने परिवार के लिए PM आवास की मांग की है। गोल्डन ब्वॉय जीनत हदीस हाई स्कूल एकसड़वा में पढ़ता था, गांव पहुंचने पर स्कूल प्रशासन ने उसका जोरदार स्वागत किया। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में एडीएम पंकज वर्मा से मुलाकात किया।
उसने बताया कि हमारा परिवार एक जर्जर मकान में रहता है और उसे आवास की सख्त जरूरत है। गोल्डेन ब्वॉय ने एडीएम को प्रार्थना पत्र देकर आवास की मांग की है।
एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि इस्माइल काफी संघर्ष करके आगरा पहुंच कर अपनी पहचान बनाएं हैं। जानकारी मिली है कि इनका घर काफी जर्जर हो चुका है, इसलिए आवास योजना के तहत इन्हें पक्का मकान दिलाया जाएगा। इसके साथ ही इन्हें रोजगार की भी आवश्यकता है, ऐसे में निकाय चुनाव में इन्हें ब्रांड एंबेसडर भी बनाया जाएगा।