महराजगंज। विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा रही है। कई जगह फॉल्ट हो गए हैं, जिनको दुरुस्त करने वाला कोई नहीं है। इससे उपभोक्ता परेशानी झेल रहे हैं।
आज के दौर में जब व्यक्ति के जीवन के महत्वपूर्ण पात्र मोबाइल से लेकर मसाले की पिसाई तक इस्तेमाल होने वाली मिक्सी तक विद्युत यंत्रों पर टिकी है। ऐसी स्थिति में क्या हो यदि लाइट आपका साथ अचानक छोड़ दें……. यकीन मानिए आप गुस्से से लाल हो कर सीधा नजदीकी पावर हाउस पर फोन करेंगे और फिर पता चले कि हड़ताल हो तब आपका हाल जो होगा वह आप खुद जानते हैं।
आजकल यही हाल महराजगंज जनपद के परतावल व निचलौल क्षेत्र के ग्रामीणों का है । दिन भर की भागदौड़ भरी जिंदगी से राहत पाने आज जब लोग घर आए तो बिजली कटौती उनका सिरदर्द बन गई । हालांकि बिजली विभाग में पहले भी हड़तालें हुई हैं लेकिन इस तरह की कटौती और जनमानस की ओर आ रही समस्याएं पहले नहीं थी , लेकिन इस बार कर्मचारियों ने मानो सरकार की बजाय जनता को ही अपना हड़ताली रूप दिखाया है। शायद उन्हें लग रहा है कि आम लोगों की समस्याओं को देख कर राज्य सरकार शायद उनकी मांगों पर विचार कर ले ।
लेकिन इस पूरे प्रकरण में आज वह जनता पीस रही है जिसका इससे कोई वास्ता ही नहीं है ।