IMG-20250312-WA0001

दो जिगरी दोस्तों की सड़क हादसे में चली गई जान, गांव में पसरा मातम

महराजगंज। घुघुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकवनिया निवासी अर्जुन (25) अपने साथी दीपक (23) के साथ तिलकवनिया से कुशीनगर के रायपुर अपने एक अन्य साथी के घर बुधवार को बाइक से जा रहे थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर क्रान्ति चौक से आगे सड़क के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। परिजन दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघुली ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि दीपक लुधियाना में रहकर काम करता था और एक दिन पहले मंगलवार को ही घर आया था। अर्जुन के साथ बाइक से अपने किसी दोस्त के घर सामान पहुंचाने कुशीनगर के रायपुर के पास जा रहा था।