20241113_062049

बेसिक शिक्षा विभाग ने मासूम खिलाड़ियों के साथ किया सौतेला व्यवहार

परतावल। श्यामदेउरवां में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह के दुसरे दिन शनिवार की दोपहर खेल के दौरान कतरारी न्याय पंचायत के टीम मैनेजर रमेश निषाद सहीत मासूम बच्चों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि प्रतियोगिता में कतरारी न्याय पंचायत की छात्राओं ने सेमी फाईनल में जीत हासिल कर फाइनल के लिए जगह बनाई, लेकिन फाईनल मैच का बिना आयोजन किए ही विपक्षी टीम को विजयी घोषित कर दिया गया। मासूम खिलाड़ी रोते हुए यह आरोप लगा रहे थे कि दिनभर इंतजार करने के बावजूद भी उनकी पुकार नहीं हुई। मासूम बच्चो के साथ हुए इस शौतेले व्यवहार से आहत टीम मैनेजर रमेश निषाद ने कहा कि यदि टीम की पुकार की गई तो किस निर्णायक ने की? वो इसकी जानकारी मांग रहे थे लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और उन्होंने कहा निर्णायक समिति का फैसला ही मान्य होगा।
इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि निर्णायक समिति के अनुसार कतरारी न्याय पंचायत की टीम उपस्थित नहीं थी।