20241113_062049

प्रधान व रोजगार सेवक से जुड़े विवाद में आया नया मोड़, जानिए पूरी अपडेट…

महराजगंज। श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के ब्लाक कार्यालय परतावल में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक के बिच हुए मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गुरूवार को ग्राम प्रधान ने रोजगार सेवक पर कमिशन मांगने का आरोप लगाया तथा मना करने पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने रोजगार सेवक समेत चार लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
परतावल ब्लाक के लक्ष्मीपुर जरलहिया के ग्राम प्रधान श्याम पाण्डेय ने बताया कि बिते 21अक्टूबर को एक शिकायत की जांच करने एडीओ कोआपरेटिव हमारे ग्राम सभा में आए थे। जांच करने के बाद उन्होंने मुझे ब्लाक कार्यालय पर बुलाया। मै वहां पहुंचा कि पहले से मौजूद रोजगार ने कहा कि जब तक गांव में हो रहे विकास कार्यों का कमिशन मुझे नहीं दोगे तब तक तुम्हारी जांच करवाता रहूंगा। मेरे द्धारा कमिशन देने से मना करने पर रोजगार सेवक व उसके भाईयों ने मिलकर मुझे पटक दिया और बुरी तरह से मारे पीटे।
थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर रोजगार सेवक शिब्बन लाल यादव, शिवेन्दर यादव, रोहित यादव, हिरा यादव के खिलाफ धारा 323,385,427,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।