20241113_062049

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए:- श्रीनारायण दीक्षित

महराजगंज। जिला वॉलीबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित 71वीं सीनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप का द्वितीय दिवस का ट्रायल स्व0 नागेस्वरी देवी एजुकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बी 0टी 0सी 0 कालेज पकड़ी दीक्षित में संपन्न हुआ l इस ट्रायल में जिले के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और चयनित होने की दावेदारी प्रस्तुत की।
जिसमें अजय कुमार, विकास कुमार निषाद, आशुतोष निषाद, आफ़ताब आलम, असलम सिद्धिकी, पन्नेलाल, प्रमोद कुमार, शाहबाज खान, गुलशन, मनीष कुमार निषाद, राम ईश्वर, अभिषेक, राशिद का चयन किया गया l
चयनित वॉलीबाल खिलाड़ी आगामी 9 नवंबर से 13 नवंबर तक मऊ जनपद में होने वाली सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप के लिए प्रतिभाग करेंगे। ट्रायल के अवसर पर वॉलीबाल संघ के जिला सचिव श्रीनारायण दीक्षित ने सभी चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए आज वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इस दौरान कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद दीक्षित, अवधेश प्रसाद दीक्षित, आकाश दीक्षित,सत्यजीत त्रिपाठी ,संजय श्रीवास्तव, अमरनाथ राय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।