20241113_062049

कंबाईन मशीन मालिक की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम, लगाया यह आरोप

महराजगंज। सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदीडली गांव में कथित तौर पर कंबाईन मशीन में पुवाल प्रबंधन प्रणाली लगाने की चेतावनी के बाद हरदीडली गांव के बिचला टोला कंबाईन मशीन मालिक अशर्फी गुप्ता (65) की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद रविवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ नौतनवा अनुज कुमार सिंह के समझाने पर परिजनों ने जाम समाप्त किया।

मृतक अशर्फी गुप्ता के परिजनों का आरोप है कि नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने एसएमएस (पुवाल प्रबंधन प्रणाली) लगाकर कम्बाइन संचालित करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों का आरोप बेबुनियाद है, कंबाइन मालिक की तबीयत पहले से खराब थी। बिना एसएमएस के कंबाइन मशीन चल रही थी, नियमानुसार मशीन संचालित करने की हिदायत दी गई थी।

सोनौली प्रभारी कोतवाल महेंद्र यादव बताया कि मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।