IMG-20250312-WA0001

पनियरा में बीडीओ व प्रमुख के खिलाफ लामबंद हुए प्रधान, कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

महराजगंज। पनियरा में दर्जनों गांव के प्रधान पनियरा बीडीओ के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। प्रधानों ने ब्लाक परिसर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी। प्रधानों का आरोप है कि कमीशन व इस्टीमेट बनाने में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है, इससे प्रधान परेशान हैं। प्रदर्शन कर रहे प्रधानों ने बीडीओ को हटाने की मांग की, प्रधानों ने कहा कि जबतक बीडीओ को हटाया नही जाता धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा।
इस्टीमेट में बनाने में दोहरा मापदंड अपनाने को लेकर सोहास के प्रधान प्रतिनिधि सतीश सिंह व बीडीओ डॉ. सुशांत सिंह के बीच प्रमुख कक्ष में कहासुनी हुई थी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। प्रधानों ने ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ला पर भी आरोपों की झड़ी लगाई।