IMG-20250312-WA0001

मन्दिर के पुजारी का शव मिलने से सनसनी, नहीं लगा मौत के कारणों का पता

पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा हंसखोरी के महुअवा टोले के समीप काली माता मंदिर के पास 75 वर्षीय पुजारी पलटू का शव संदिग्ध हालात में मिला। सूचना पर एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह, सीओ सदर अजय सिंह चौहान व थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हंसखोरी गांव के पिपरहिया टोला निवासी पलटू पुत्र बुझारत दो साल से मंदिर पर रह कर पूजा करता था। उसकी एक बेटी है, जिसकी शादी कर अपनी सारी जायदाद उसे दे दी थी। पलटू बेटी के घर भी आता-जाता रहता था। उसके दामाद विष्णु ने बताया कि अभी तीन दिन पहले ही मुलाकात करने आए थे। उस समय ठीक थे। कभी कोई दिक्कत होती थी तो उन लोगों को बताते थे। घटना कि खबर सुनकर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ मौके पर जुट गई। एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। वह कई बीमारी से पीड़ित थे। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।