
महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले महराजगंज-परतावल मार्ग स्थित भैंसा नहर मोड़ पर मोटरसाइकिल व ई-रिक्शा की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई। इसमें 31 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह करीब दस बजे हुआ। यह हादसा जिस स्थान पर हुआ, वहां अंधा मोड़ है। जानकारी के अनुसार बाइक पर गोरखपुर जिले के गुलहरियाँ बाजार थाना क्षेत्र के झुँगिया बाजार निवासी धर्मेन्द्र पुत्र सिहासन गोरखपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे थे। बताया जाता है कि बाइक की स्पीड तेज थी। ऐसे में जब यह महराजगंज-परतावल रोड स्थित भैंसा नहर मोड़ पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही ई-रिक्शा से जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर ही धर्मेन्द्र की मौत हो गई।