IMG-20250312-WA0001

सगे भाई ने बहन का गला दबाकर उतारा मौत के घाट

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कानापर गांव से रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। एक भाई ने अपनी बहन का गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस को मां ने तहरीर देकर अपने बेटे पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम माधुरी था। माधुरी की कोई बात भाई लक्ष्मण सहानी पुत्र स्व० बुधिराम को इतनी नागवार गुजरी कि उसने गुस्से में आकर बहन के गले में गमछा डालकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद आरोपी भाई फरार हो गया उसके खिलाफ मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है।