
महाराजगंज। घुघली ब्लॉक के अंतर्गत भिटौली में दुक्की क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। DMCC रात्रिकालीन दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 3 नवंबर से 5 नवंबर तक रखा गया है। टूर्नामेंट को भव्य बनाने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा भव्य ग्राउंड बनाया जा रहा है, जिसमें दर्शकों के लिए 3 फ्लोर का बैठने के लिए मंच बनाया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 5555 रुपए का इनाम दिया जाएगा, उप विजेता को 3333 रुपए 3rd विजेता को 1111 रुपए दिया इनाम के रूप में दिया जाएगा। तीनों विजेताओं को शील्ड एवं मैडल भी दिया जाएगा यह जानकारी DMCC क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों ने दिया।