20241113_062049

कड़ी सुरक्षा के साथ डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य

परतावल संवाददाता
देवेन्द्र प्रताप शर्मा
महराजगंज।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परसा खुर्द में छठ पर्व को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही जहां गांव को पहले ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था। आज सुबह से ही अधिकारियों का जमावड़ा गांव में लगा रहा। जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 से परसा खुर्द में दो समुदायों में छठ घाट को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर इस वर्ष छठ पर्व के मद्देनजर परसा खुर्द में 9 इंस्पेक्टर,1महिला इंस्पेक्टर 36 सब इंस्पेक्टर,178 कांस्टेबल, 28 महिला कांस्टेबल, 2 ट्रैफिक पुलिस के अलावा डेढ़ सेक्शन पीएसी व एक दंगा नियंत्रण वाहन की तैनाती की गई है।और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है कड़ी सुरक्षा के बीच महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं गांव में सुबह से ही बड़े अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा।
इस दौरान सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम,अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह,सीओ सदर अजय सिंह चौहान,सीओ अनिरुद्ध कुमार इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता, अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान, सुनील कुमार वर्मा, जयप्रकाश यादव ,सहीत जिले के बड़े अधिकारियों का दिन भर दौड़ा रहा। छठ् आयोजन मंडल के मुख्य अतिथि काशीनाथ सिंह, व प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह,जगदीश तिवारी, अशोक यादव कौशल श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी राजन वर्मा , एवं गांव लोग उपस्थित रहे।