20241113_062049

राशन कोटा चयन की खुली बैठक में हंगामा, वापस लौटे अधिकारी

महराजगंज। सिसवा बाजार क्षेत्र के चैनपुर गांव में हुई राशन कोटा चयन की बैठक में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बैठक में हंगामा बढ़ता देख नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी ने बैठक स्थगित कर दी और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी।

सिसवां विकास खण्ड के ग्राम चैनपुर में शुक्रवार को राशन कोटा चयन की खुली बैठक बुलाई गई। जिसमें नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी, एडीओ पंचायत राधेश्याम, सचिव प्रेमसागर पटेल, ग्रामप्रधान शीला देवी पहुंचे थे। जैसे ही कोटा चयन की प्रक्रिया शुरू हुई, ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ब्लाक कर्मियों द्वारा ग्रामीणों की लाइन लगवाई जा रही थी। तभी ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। लोगों का आरोप था कि इसके पूर्व की हुई बैठक में कोटा चयन के बाद भी कार्रवाई रजिस्टर नहीं दी जा रही है। हंगामा बढ़ता देख अधिकारियों ने बैठक को स्थगित करने का ऐलान कर दिया और वहां से ब्लाक लौट आए।

बीडीओ संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में हंगामा इस कदर था कि कोई भी अनहोनी हो सकती थी, कोटा चयन में आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट नहीं थी। जिसके चलते बैठक को स्थगित कर दिया और इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई। अब शीघ्र ही बैठक के लिए दूसरी तारीख तय की जाएगी।