IMG-20250312-WA0001

डीएम व एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा का निर्देश

सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा:-
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम सभा बड़ाहरा बरईपार में छठ महापर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रहा है। डीएम सत्येंद्र कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ ने शुक्रवार को छठ घाटों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने छठ व्रतियों की सुविधा, सुगमता एवं सहजता के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर अफसरों को जिम्मेदारियां सौंपी। घाटों के निरीक्षण के क्रम में सभी संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ, सदर एसडीएम मो० जसीम, तहसीलदार, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, थानेदार आनन्द कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान हिसामुद्दीन खान समेत हल्का लेखपाल मौजूद रहे।