पनियरा। पनियरा थाना क्षेत्र के रोहिन नदी के भौराबारी के पास लक्ष्मी प्रतिमा का हो रहे विसर्जन स्थल स्थल का उप जिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित करने वाले संचालकों से अपील किया कि छोटे बच्चों के साथ मूर्ति का विसर्जन न करें। क्रमवार तरीके से प्रतिमा का विसर्जन किया जाए।इसमें किसी प्रकार भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।एसडीएम ने प्रतिमा विसर्जन कर रहे आयोजकों निर्देश दिया कि शासन के गाइडलाइन के मुताबिक अभिलंब लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन सुशासन तरीके से करावे।एस०ओ को निर्देशित किया कि रात्रि में रुककर पुलिस कर्मियों की भारी फोर्स तैनात कर मूर्ति को नियमानुसार विसर्जन कराएं।जिन गांवों से प्रतिमा होने के लिए आ रही है उसकी वीडियो ग्राफी कराई जाएं।
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।इस दौरान सीओ सदर अजय सिंह चौहान, थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह,चौकी प्रभारी मुजुरी नीरज कुमार यादव, कानूनगो मुजुरी रामरतन मौर्य,दीपक कुमार,उधम सिंह, संतोष कुमार, दिवाकर,धीरज त्रिपाठी आदि मौजूद थे।