IMG-20250312-WA0001

बच्चों ने जाना स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का हल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में किशोरियों को दी गई जानकारी

सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा:-
श्यामदेउरवा क्षेत्र के गिरिजा देवी कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आउटरीच गतिविधि का संपादन किया गया। जिसमें किशोरों को मानसिक स्वास्थ्य एवं अवसाद विषय पर जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चियों में आयरन की गोली एवं सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने किशोरों को अवसाद मुक्त होने तथा अपने खानपान में पौष्टिक आहार लेने एवं आयरन की गोली लेने के लिए प्रोत्साहित किए तथा साथ ही साथ किशोरी सुरक्षा योजना के अंतर्गत माहवारी के दौरान सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग करने के लिए जागरूक किए तथा साफ-सफाई रखने पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक मनोज पाण्डेय, प्रधानाचार्य श्रीमती सोनी पाण्डेय, शिक्षकगण अशोक गुप्ता, नागेंद्र यादव, प्रेमशिला यादव, पूनम यादव एवं गौरव अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।