अनीसुर्रहमान सिद्दीकी
श्यामदेउरवा पुलिस ने वाहन लिफ्टर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चुराई गई बाइक बरामद कर ली। यह जानकारी सीओ सदर राजू कुमार साव ने प्रेस वार्ता में दी। परतावल चौकी इंचार्ज रामचरन शनिवार की रात में रात्रि गश्त व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त तथा टॉप 10 सक्रिय अपराधी के लिए रवाना होकर परतावल बाजार के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि वाहन लिफ्टर गिरोह के दो सदस्य चोरी का वाहन बेचने के लिए धरमौली नहर के रास्ते नेपाल जा रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेकर श्यामदेउरवा थाने के चौकी इंचार्ज परतावल व उपनिरीक्षक सरद भारती मय फोर्स धरमौली पुलिया के पास पहुंच गए। इसी बीच सामने से दो लोग आते दिखे तो पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखकर दोनों ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी पर पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमश: प्रदीप चौधरी पुत्र ऋषिकेश चौधरी निवासी महमदा थाना श्यामदेउरवा व दूसरा बलराम गुप्ता पुत्र त्रिवेणी गुप्ता निवासी पुरैना थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज का बताया। सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ श्यामदेउरवा थाने में संबंधित की धारा में केस दर्ज कराया गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाकर जल्द भंडाफोड़ किया जाएगा। दोनों वाहन चोरी के सदस्य टाप 10 अपराधी में भी शामिल है। मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें चालान न्यायालय किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ 41,411,413,414 भादवी पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।