IMG-20250312-WA0001

परतावल: जुलूस से वापस लौट रहा युवक पिकअप से गिरा, गम्भीर रूप से घायल

परतावल। श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के परतावल चौक पर जुलूस लेकर पहुंचे बड़हरा निवासी युवक हयात 34 पुत्र जलालूद्दीन पीकप के ऊपर बैठकर वापस अपने घर जा रहा था। बसहिया के पास पीकप चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया जिससे युवक गाड़ी के आगे गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं है। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान ने अपनी गाड़ी से उसे सीएचसी परतावल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।