
भिटौली।शारदीय नवरात्र की नवमी पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति सिद्धिदात्री का पूजन किया गया। मंगलवार को मंदिरों व घरों में हवन पूजन हुआ।इसके बाद श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोज कराया।
भिटौली मंदिर समितियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा आहूति डालकर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की और जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला मंत्री सुशील शुक्ल ने हवन और कन्या भोज और पूजन कर आशीर्वाद लिया।
मंगलवार को नवरात्र का अंतिम दिन था। नौ दिनों तक श्रद्धालुओं ने देवी मां के नौ स्वरूपों की अराधना और उनका ध्यान किया। हर दिन माता के विशेष स्वरूप की पूजा का अलग ही महत्व होता है। इसलिए कई भक्तों ने उपवास रखकर कलश स्थापना की। प्रतिदिन मां के स्वरूप की विधिवत पूजा अर्चना की गई।जिन लोगों ने पूरे नवरात्र का व्रत माना था उन्होंने नवमी की पूजा के बाद हवन व कन्या भोज कराने के बाद प्रसाद ग्रहण कर परायण किया।मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। नवमी पर मंदिरों में कन्या भोज कराया गया। इसके साथ ही मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कराई गई। लक्ष्मीपुर देउरवा दुर्गा मंदिर, कामता चौक दुर्गा मंदिर, भिटौली दुर्गा मंदिर,समेत सभी मंदिरों में सुबह के समय हवन हुए। जिसमें श्रद्धालुओं आहूति डालकर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।