20241113_062049

जयंती पर याद किए गए गांधी-शास्त्री

सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा।
श्यामदेउरवा क्षेत्र के रामपुर चकिया में महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर ब्लॉक प्रमुख ने माल्यार्पण के साथ ही ध्वजारोहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। स्कूल-कॉलेजों के अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों, सामाजिक, राजनीतिक व सरकारी कार्यालयों में दोनों की जयंती मनाई गई।प्रबन्धक महाजन गुप्ता ने बताया कि दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। महात्मा गांधी ने सत्याग्रह, दांडी यात्रा और जेल भरो आंदोलन चलाकर देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, प्रबंधक महाजन गुप्ता, छेदी प्रसाद, गंगा सिंह, राजकुमार गुप्ता, हरिशंकर सिंह, अवध बिहारी, सलाउद्दीन अली, सत्यप्रकाश गुप्ता, कल्पनाथ, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।