20241113_062049

युवा हल्ला बोल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके किया श्रद्धांजलि अर्पित

गांधी एक व्यक्ति नही वरन एक विचार है जिसको युवा हल्ला बोल आगे ले जाने का कार्य करेगी:- गोविंद मिश्रा

वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में गांधी के विचारों और शिक्षाओ को आत्मसात करने की आवश्यकता है:- अशफ़ाक खान

आज महात्मा गांधी की जन्म जयंती के अवसर पर युवा हल्ला बोल महराजगंज ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशफ़ाक खान ने बताया कि आज जिस भारत में हम रह रहे हैं उसकी कल्पना महात्मा गांधी की ही देन है 1917 में भारतीय स्वतंत्र संग्राम में प्रतिभाग करने के महज 30 साल के अंदर 1947 में अंग्रेजों को अहिंसक आंदोलन के द्वारा देश से भगाने का काम सिर्फ एक महात्मा गांधी कर सकते थे।क्योकि महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को जनमानस का संग्राम बनाया चाहे वह असहयोग आंदोलन के जरिए या अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए या स्वाधीन सरकार की मांग के जरिए लेकिन उन्होंने अपना सारा कार्य आम भारतीय को इस आंदोलन से जोड़ने के लिए किया इसका नतीजा यह रहा की महक कुछ ही वर्षों में क्रूर ब्रिटिश सरकार महात्मा गांधी के सामने घुटने टेक दिया

वरुण त्रिपाठी ने बताया कि आप हथियार उठाकर लोगों को मार सकते हो उसका आदिकाल से इतिहास रहा है लड़ाई लड़के युद्ध जीत सकते हो लेकिन तब क्या करोगे जब आपका प्रतिद्वंदी लड़ाई की बात ही ना करें।

आप एक गाल पर चांटा मारो वह अगला गाल आगे बढ़ा दे आप निरुत्तर हो जाओगे क्योंकि दुनिया की किसी भी इतिहास में इस तरह के काउंटर का कोई लेख ही नहीं था ऐसे थे हमारे बापू।

आज का जो परिदृश्य है उसमें भी महात्मा गांधी की प्रासंगिकता बहुत ही ज्यादा बनी हुई है तो आइए आज 2 अक्टूबर 2022 को हम सब प्रण ले कि महात्मा गांधी की शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे
इस अवसर पर अशफ़ाक खान, वरुण त्रिपाठी, आशीष सोनी,गोपाल सिंह,सत्तन वर्मा,अभिषेक शुक्ला, करण खरवार, सागर, अरुण गौतम, रामजीत यादव, आदि साथी उपस्थित रहे।