IMG-20250312-WA0001

सर्पदंश से बालिका की मौत

महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बटइडीहा गांव निवासी सलीम की पुत्री फरहीन अपने ननिहाल लक्ष्मीपुर कैथिवलिया गई थी वहीं शुक्रवार रात को उसे सर्प ने डस लिया। ननिहाल से उसे लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, डॉक्टरों ने इलाज के लिए बनकटी रेफर कर दिया, बनकटी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।