सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा:- उत्तर प्रदेश के युवाओं को आधुनिक दौर से जोड़ने और स्वावलंबी बनाने को लेकर प्रदेश सरकार की यूपी में फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना की शुरुआत की गई थी। इसी क्रम में सोमवार को परतावल क्षेत्र के बसहिया में स्तिथ कमला देवी दुर्गा दास महाविद्यालय में बीए फाइनल के छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह रहे।उन्होंने छात्र-छात्राओं को आनलाइन क्लास व स्मार्टफोन के उपयोग के बारे में बताया। साथ ही विधायक ने कहा कि इसकी मदद से वे तमाम कठिन विषयों को आसानी से समझ सकती हैं। महाविद्यालय में सोमवार को विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने आर्यन जायसवाल, शालिनी पटेल, रागिनी पटेल, आराधना, गरिमा, प्रियंका मोदनवाल, पूजा, नैंसी गुप्ता, दिव्यानि, अनुराधा समेत कुल 120 छात्र छात्राओ को स्मार्टफोन वितरित किया।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० सौमित्र प्रजापति, नोडल अधिकारी राजू निषाद, मैनेजर ऋषिकेश पटेल, प्रबंधक दुर्गा दास पटेल, प्रवक्ता सुमन, पूजा समेत छात्र- छात्राये उपस्थित रही।