महराजगंज: एकेडमिक व फाउंडेशन कोर्स की विषय विशेषज्ञों द्वारा बेहतर पढ़ाई की क्षेत्र की अग्रणी शैक्षणिक संस्था बन चुकी सन राइज स्कूल & आर आई इंटर कॉलेज सिसवा मुंशी ,परतावल बाजार,महराजगंज ने एक और उपलब्धि अपने नाम किया है। परतावल के कमहरिया खुर्द निवासी नुरुलैन के पुत्र एवं इस विद्यालय के इंटर के छात्र हसनैन ने अपनी परिश्रम लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं बेहतर शैक्षणिक कौशल के बल पर उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक के राजकीय संस्था की डिप्लोमा के सिविल इंजिनियर कोर्स में दाखिला ले लिया है और उपलब्धि की नई उड़ान भरी है । गौरतलब है कि शुरू से ही मेधावी रहे इस छात्र ने हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई यहीं से इसी वर्ष पूरी कर सम्मान सहित प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे। 2022 की आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 287.454 स्कोर प्राप्त कर लगभग एक लाख 47 हजार 673 सम्मिलित परीक्षार्थियों के बीच अपनी मेधा का परचम लहराते हुए 18211 all India रैंक हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। प्रथम चरण के प्रारंभिक काउंसिलिंग में ही प्रदेश के सभी राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में सिविल,मैकेनिकल ,केमिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि में दाखिला के लिए क्वालीफाई हुए थे इनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक तुफेल अहमद प्रधानाचार्य श्रवण कुमार गौतम उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार ,व् विज्ञानं विभाग के बरिष्ट अध्यापक संजीव कुमार, कमलेश कुमार, खालिद हसन, मौलाना जमात अली ,आरिफ खान, मंशा पांडे, स्वेता गुप्ता ,रूप कला पटेल ,संजू पांडे ,जाहिदा खातून ,अनीता पटेल, वंदना शर्मा ,सबिया खातून ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा मेधावी को माला पहना व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया है इसके साथ ही साथ संजीव मित्तल सर के विशेष योगदान के लिए विद्यालय के प्रबंधक के द्वारा सम्मानित किया गया ।