महराजगंज। पनियरा ब्लाक के औरहिया गांव के तत्कालीन ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व दो अन्य के खिलाफ सरकारी धन के बंदरबांट को लेकर खण्ड विकास अधिकारी पनियरा सुशांत सिंह की तहरीर पर पनियरा पुलिस ने सोमवार को सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज किया है। ज्ञात हो कि गांव के ही रहने वाले पारस ने यहां पर कराये गये कार्यो में अनिमियतता को लेकर जिलाधिकारी महराजगंज, कमिश्नर गोरखपुर,और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर शिकायत की थी। जांच में ग्रामसभा में कराए गए विकास कार्यो में अनिमियत्ता की पुष्टि हुई है, ग्राम प्रधान द्वारा रोजगार सेवक की मिलीभगत से सरकारी धन का गमन किया गया है। ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक द्वारा मास्टर रोल में गड़बड़ी कर सरकारी धन को दो व्यक्तियों के खाते में भेज कर निकाल लिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष पनियरा सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में तहरीर मिली है, ग्राम प्रधान रोजगार सेवक और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।