महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में चोरों का आतंक आमजनता की परेशानियों का सबब बना हुआ है। बीती रात नगर पंचायत परतावल के तुलसहिया टोला पर स्थित डॉ मीना सिंह के क्लिनिक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
मिली खबर के अनुसार बृहस्पतिवार की रात लगभग 12:50 बजे अज्ञात चोर ने परिसर में घुस कर कैमरे की दिशा बदलकर क्लिनिक में रखे गल्ले से लाखों की रकम उड़ा ली दिए गए तहरीर के अनुसार चोरी हुई कूल रकम ढाई लाख रुपये अनुमानित बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहूचे चौकी इंचार्ज परतावल ब्रह्म उपाध्याय ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला।