IMG-20250312-WA0001

जल निकासी व्यवस्था बदहाल, मौके पर पहुंचे एसडीएम

महराजगंज। परतावल नगर पंचायत में बरसात से हुए जलजमाव की सूचना पर शुक्रवार को सदर एसडीएम मोहम्मद जासीम पहुंचे और निरीक्षण किया। एसडीएम ने लोगों को जल निकासी का भरोसा दिया। एसडीएम सबसे पहले परतावल बीआरसी विद्यालय पहुंचे।जहां उन्होंने जल जमाव की स्थिति देखी। बीआरसी विद्यालय जलमग्न हो गया था नालियां जाम पड़ी हुई थी मौके पर पहुंचकर सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने पाइप निकलवा कर जाम पड़ी नालियों को जेसीबी से साफ करवाया और नाले का पानी लम्मुहा डेरन में मिलवाया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह कार्यालय सहायक सर्वेश सिंह दीपक सिंह शिवम दुबे आदि मौजूद रहे।