सौरभ पाण्डेय
भटहट — सामूहिक प्रयास से प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाया जा सकता है । यह बातें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मंगलवार को विकास खंड कार्यालय के सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी कुमारी प्रियंका ने कही । इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि गर्भवती महिलाओं , धात्री माताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है । सीडीपीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र तथा सामुदायिक भूमि पर पोषण वाटिका को बढ़ावा देने का कार्य ग्रामीण विकास विभाग , उद्यान विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर पोषण रैली , जल संरक्षण गतिविधियां और पौष्टिक आहार प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा । स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग , कृषि विभाग भी पोषण माह की सफलता में सहयोग करेगा । अधिकारियों द्वारा छह गर्भवती महिलाओं को हरी साग , सब्जियों एवं फलों से भरी टोकरी देकर गोद भराई की गई । पतरा की सुशीला शर्मा करमहां बुजुर्ग की पूनम गौड़ समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने केंद्र संचालन में आने वाली समस्याओं को भी अधिकारियों के सामने रखा । बीडीओ ने कार्यकर्ताओं के सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया । जागरूकता रैली को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस दौरान मुख्य सेविका कुसुम शर्मा , शुभम शर्मा , उर्मिला यादव , जीतेंद्र कुमार मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।