20241113_062049

विद्यालय के मेधा सम्मान में छात्रों-छात्राओं को किया सम्मानित

भिटौली।सदर विकास खंड के अगया पुल पर स्थित जेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सोमवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें नर्सरी से हाई स्कूल तक के मेधावी यों को त्रय मासिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रः छात्राओं को सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष एजाज खान और युवा समाजसेवी सुरेंद्र प्रजापति ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। अपने उद्बोधन प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष एजाज खान ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है जिसमें शिक्षक सभी बच्चों को समान रूप से शिक्षा देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करते हैं l पंकज रौनियार ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कठोर परिश्रम करने से सफलता हासिल की जा सकती है तो वही सुरेंद्र प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बच्चे लगन और मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करके शिखर तक पहुंचकर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं
कार्यक्रम में अनामिका आयुष प्रजापति निखिल गुप्ता खुशी कश्यप साजिद अंसारी मंटू शिव शंकर फराना प्रिया साहनी आयुष शर्मा अजीत चौधरी आस्था अमन चौधरी अनूप चौधरी सहित प्रत्येक कक्षा के टॉप 5 मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल, छात्रवृत्ति स्वरूप नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक सूर्य नारायण चौधरी ने कहा कि विद्यालय परिवार छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और विद्यालय में बच्चों को शिक्षा का एक बेहतर माहौल दिया जा रहा है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राएं भी लाभांवित हों रहे हैं l विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी छात्र व छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की l
इस दौरान उप प्रबन्धक दिनेश चौधरी,, अनिल चौहान,राम आशीष, अजय चौधरी, आशुतोष चौधरी,इंदु, इंदू चौधरी सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे आदि मौजूद रहे।