महराजगंज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक 7 सितंबर 2022 को जनपद महराजगंज के फरेंदा विधानसभा के धानी ब्लॉक के ग्राम सभा झागपार महादेवा निवासी शिव कुमार विश्वकर्मा जो ग्राम सभा करमहा में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे । जिन्होंने दबंग लोगों के द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान करने और प्रताड़ित करने के बाद आत्महत्या कर लिया था । शोक संतप्त परिवार से मिलने हेतु और शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा, पीड़ित परिवार से बात की और शोक संवेदना व्यक्त किया, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज से मोबाइल पर बात की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की । उसके पश्चात फरेंदा के पीडब्ल्यूडी डाक-बंगला में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बयान दिया कि भाजपा सरकार आरोपियों को बचा रही है। घटना की दोषी सरकार है।प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद पूर्व विधायक डॉ मोहसिन रजा , पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव निवर्तमान प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान और समाजवादी पार्टी महाराजगंज के निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन , पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सपा नेता अमित चौबे,परशुराम निषाद, अशोक यादव, दिलीप चौधरी, धर्मराज यादव,उपस्थित रहे । यह भी उन्होंने कहा किप्रतिनिधिमंडल अपना रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के समक्ष प्रस्तुत करेगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष इस घटनाक्रम के बारे में निर्णय लेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे ।
समाजवादी पार्टी जनपद महाराजगंज पूरी तरीके से हर परिस्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और और न्याय ना मिलने की दशा में न्याय के लिए संघर्ष करने के लिए कटिबद्ध है न्याय नहीं मिला तो सदन में सरकार को घेरेगीं।