सौरभ पाण्डेय
महराजगंज। परतावल ब्लाक के मोहनापुर गांव की जनता ने कोटेदार के खिलाफ एक शुर में आवाज उठाया था। जिसको पत्रकार काका ने प्रमुखता से वीडियो के माध्यम से दिखाया था। ग्रामीणो ने कोटेदार पर कम राशन देने तथा घटतौली कर कम राशन तौलने का आरोप लागाया था। कुछ दिन पहले मोहनापुर की जनता जिलाधिकारी को शिकीयती पत्र देकर कोटेदार को निलंबित करने का मांग किया था। ग्रामीणो ने बताया कि गांव का कोटेदार कम राशन देता है। घटतौली भी करता है। अगुठा लगवाकर राशन नहीं देता है। शिकायत करने की बात पर राशनकार्ड निरस्त करवाने की धमकी देता है। ग्राम प्रधान गेना देवी ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोटेदार के खिलाफ जांच की मांग की थी। उसी के फलस्वरूप मंगलवार को आर ओ मनोज कुमार व सप्लाई इंस्पेक्टर विरेन्द्र कुमार सिंह कोटेदार के कोटेदारी की जांच करने मोहनापुर गांव पहुच गये। अधिकारी गांव में पहुचते ही परे गांव के लोग इकट्ठा होकर कोटेदार को निलंबित करने की मांग करने लगे। जांच अधिकारी ने लोगो को कार्यवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान हिरकेश गुप्ता, राम दुलारे, श्रीराम, जयराम, मंजे, इब्राहिम, बिपत, पुर्नवासी, श्रवण, अशरफी, उषा, कमलावती, लालमती, राधिका, सुधा देवी समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा रहे।