महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी में गुरुवार को एक डाक्टर ने निजी अस्पताल में महिला का पथरी का आपरेशन किया। आपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ गई तो उसे गोरखपुर के मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराने की बात कह कर डॉक्टर रास्ते से ही फरार हो गया। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद महिला के परिवारीजनों ने हरपुर तिवारी के सियरहीभार रोड पर स्थित ऋषिका हॉस्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेंटर पर जाकर जमकर हंगामा किया और डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे उनकी शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला का नाम कुसुम पत्नी रामप्रसाद था। वह श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के भटगांवा उर्फ तरकुलवां की रहने वाली थीं शुक्रवार को जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। डिप्टी सीएमओ राजेंद्र प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने हरपुर स्थित ऋषिका हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और हॉस्पिटल को सिल कर दिया इस संबंध में अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है तथा तथा संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।