20241113_062049

पीएम आवास योजना का पैसा लेकर हुई 9 महिलाए गायब, कोई प्रेमी संग फरार तो कोई हुई बॉर्डर पार

गड़बड़ी करके पीएम आवास योजना का पैसा हड़प करने का मामला तो आपने बहोत सुना होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल में तो अनोखा मामला ही सामने आया है, यह अपनेआप में अनोखा मामला है और इसे लेकर पूरे महकमें में हड़कप मचा हुआ है। प्रशासन के साथ-साथ यह खबर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। यहां अलग-अलग गांवों से आवास के 11 लाभार्थी पहली किस्त की रकम निकालकर कहीं भाग गए हैं। इन लाभार्थियों में तीन पुरूष और आठ महिलाएं हैं। सबकी अलग अलग कहानी है। कोई प्रेमी संग फरार है तो कोई देश की सीमा पार नेपाल जाकर वहीं रहने लगी है। सचिव फोन कर-करके परेशान हैं। बीडीओ से भी अधिकारियों को जवाब देते नहीं बन रहा है। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति अपनी पत्नी के फरार होने की सूचना लेकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचा और दूसरी किस्त रोकने की गुहार लगाने लगा। डीएम अनुनय झा के आदेश पर विभाग ने रुपयों की रिकवरी के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।
वहीं खंड विकास अधिकारी निचलौल ने बताया कि मात्र एक महिला लाभार्थी ग्राम पंचायत खेसरहा शीतलपुर के रहने वाले संजय यादव की पत्नी सोनिया किसी अज्ञात शख्स के साथ परिवार और बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई है. अन्य 10 लाभार्थी अलग–अलग वजहों से अपने परिवार सहित अन्य जगह पर रह रहे है. बता दें कि यह घटना निचलौल ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले 9 गांव की है।