20241113_062049

गूगल ने बताया ठग का नंबर,खाते से उड़ाए 75 हजार रुपये

महराजगंज। अगर आप भी गूगल से किसी कंपनी का नंबर खोजते हैं तो सावधान हो जाइए। गूगल से मिले गूगल पे मोबाइल एप के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके सिदुरिया थाना क्षेत्र के परसामीर गांव निवासी उमाशंकर सिंह ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उसके खाते से 75 हज़ार रुपये निकाल लिए। उमाशंकर की शिकायत पर सिदुरिया थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
उमाशंकर सिंह ने स्टेट बैंक के खाते से लेनदेन के लिए अपने मोबाइल में गूगल पे एप्लिकेशन डाउनलोड किया था। इस एप्लिकेशन में कुछ जानकारी लेने के लिए उन्होंने गूगल सर्च पर कस्टमर केयर का नम्बर सर्च किया। नंबर पर संपर्क करने पर एक व्यक्ति ने अपने वरिष्ठ अधिकारी से बात करवाने के लिए कहा। कुछ समय बाद दूसरे नंबर से फोन आया और गूगल पे एप पर लाग इन करने को कहा। लाग इन करने के बाद आरोपित ने एक लिक शेयर किया जिस पर क्लिक करते ही खाते से 75 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया। रुपये कटने के बाद आरोपित ने फोन काट दिया। उसके बाद से ही उसका नंबर बंद हो गया।
गूगल पर ठगों का जाल
ज्यादातर बड़ी कंपनियां गूगल पर अपने कस्टमर केयर का नंबर नहीं रखती हैं। इसके लिए उनकी साइट पर जाना होता है। साइबर ठगों ने गूगल पर अपना जाल बिछाकर रखा है और एड के नाम पर यह अपने नंबर गूगल पे, फोन पे, पेटीएम सहित अन्य आनलाइन पेमेंट एप के कस्टमर केयर के नाम से डाले हैं। गूगल पेज पर इनकी दो-चार लाइन ही दिखती हैं और इन्हीं दो-चार लाइन में वे अपना नंबर डाल देते हैं। हम अक्सर पहली बार में ही स्कि्रन पर दिख रहे नंबर को सही मान लेते हैं, जबकि अगर हम उनकी साइट पर क्लिक करें तो आसानी से पता चल जाता है कि साइट फेक है।