पात्र महिलाओं को तीन किस्तों में मिलती है 5000 की सहायता राशि
गर्भवतियों का पंजीकरण बढ़ाने पर स्वास्थ्य विभाग दे रहा जोर
महराजगंज 07 सितम्बर 2020
कोरोना काल में महराजगंज जनपद में 6171 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ मिल रहा है।
पहली बार गर्भवती होने वाली महिला व प्रसव बाद जच्चा-बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2017 से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की गयी।
इसके तहत गर्भवती का पंजीकरण कर उसे तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की सहायता राशि देने की व्यवस्था बनाई गयी। इसके लिए लक्ष्यों का भी निर्धारण किया जाने लगा।
01 अप्रैल से 31 अगस्त तक 8438 के लक्ष्य के सापेक्ष 6171 गर्भवती का पंजीकरण किया गया जो लक्ष्य के सापेक्ष 73 प्रतिशत है। इसमें से अधिकांश को पहली किस्त की सहायता राशि उपलब्ध करा भी दी गयी है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के प्रभारी नोडल अधिकारी डाॅ. आईए अंसारी ने बताया कि अधिक से अधिक गर्भवती का पंजीकरण कर उन्हें लाभान्वित करने के लिए सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दिशा-निर्देशित किया गया है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत सिसवा सीएचसी ने 710 के सापेक्ष 684 गर्भवती का पंजीकरण कर 96 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित किया है।
इसी प्रकार निचलौल सीएचसी ने 88 प्रतिशत, मिठौरा ने 85 तथा घुघली ने 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। जबकि अन्य सीएचसी पीएचसी को भी अधिक से अधिक पंजीकरण पर जोर देने को कहा गया है।
उन्होंने प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं से अपील किया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आशा, एएनएम से संपर्क कर पंजीकरण करा सकती हैं। इसके साथ ही प्रवासी पात्र महिलाएँ भी आशा से संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
——————
कैसे मिलती है सहायता राशि
-गर्भवती की पंजीकरण कराने के बाद पहली किस्त-1000 रूपये
– प्रसव पूर्व जांच कराने के बाद गर्भावस्था में दूसरी किस्त 2000 रूपये
-प्रसव पश्चात बच्चे का पंजीकरण टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किस्त-2000 रुपये
————
राज्य स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 7998799804 जारी
जिला कार्यक्रम प्रबंधन ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारें में जानकारी के लिए राज्य स्तर से हेल्पलाइन नंबर 7998799804 जारी किया गया है। जिस पर फोन करके कोई योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की जानकारी हासिल कर सकता है।
——–
लाभकारी है योजना
सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत खुटहां निवासीनी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की तीन लाभार्थियों ने कहा कि जच्चा-बच्चा के लिए बहुत की कारगर योजना है।
प्रियंका, सीमा यादव तथा मंजू ने बताया कि बीते जुलाई माह तक तीन किस्तों में 5-5 हजार रूपये प्राप्त हो गए। इस धनराशि से पोषण में काफी सहूलियत मिली।