महराजगंज। गृह मंत्रालय ने भले ही अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए कह दिया हो, लेकिन यहां-वहां फंसे मजदूर किसी भी तरह जुगाड़ लगाकर अपने घरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। सदर कोतवाली के भिटौली चौकी पर मंगलवार को पुलिस ने एक डीसीएम को पकड़ा। ट्रक पर आवश्यक वस्तु लाने ले जाने का सूरत गुजरात से महराजगंज का स्टिकर लगा हुआ था। ट्रक की पड़ताल की गई तो उसमें करीब 60 मजदूर मिले। सभी एक दूसरे से सटकर बैठे हुए थे। इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया हुआ था। पांच दिनों के सफर में इनपर किसी की नजर नही पड़ी, अपनी मंजिल से महज कुछ दूरी पर इनपर नजर पड़ी और पकड़े गए। पुलिस ने पकड़े गए सभी मजदूरों को फरेन्दा के जयपुरिया इण्टर कॉलेज में क्वारंटीन किया किया गया है। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।