महराजगंज। गर्मी के मौसम की शुरुआत और गेहूं की पकी फसलों की कटाई के बीच अब खेतों में आग लगने की घटनाएं सामने आना शुरू हो गई हैं। रविवार को कोतवाली क्षेत्र दो गांवों मिर्जापुर पकड़ी उर्फ रघुनाथपुर व गोपाला में अज्ञात कारणों से आग लगने से गेहूं की 6 एकड़ फसल जल गई। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मिर्ज़ापुर निवासी नियाज़ का एक बीघा, गोपाला निवासी ग़यासुद्दीन का दो एकड़, सनलाह दो बीघा की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों ने शासन से मदद की गुहार लगाई है।
परतावल ब्लॉक में नहीं है दमकल की गाड़ी
परतावल क्षेत्र में गेहूं की सीजन में हर साल आगजनी होने के बावजूद भी कोई दमकल केंद्र नहीं है। अगर आगजनी घटना घट जाए तो 22 किलोमीटर दूर महराजगंज से दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए मंगवानी पड़ती है। जब तक यहां से दमकल गाड़ी पहुंचती है तब तक आग से सब कुछ जलकर खत्म हो जाता है। गेहूं के सीजन में क्षेत्र के लोगों को यहां दमकल केन्द्र न होने का खामियाजा भुगतना पड़ता है। जिला प्रशासन हर वर्ष आगजनी की घटनाओं को रोकने के दावे ही करता रहा है, लेकिन विभाग की तरफ से कोई दमकल गाड़ी की व्यवस्था नहीं की जाती है।