महराजगंज। अपने महंगे मोबाइल फोन किन्हीं वजहों से खो चुके 50 लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा जब उनके फोन हाथ में आ गए। पुलिस ने सर्विलांस से मिले इन मोबाइल फोन को उनके ओनर्स को लौटाया। पुलिस ने सर्विलांस से मिले मोबाइल के मालिकों को बुलाया और सभी को उनके खोए हुए मोबाइल लौटा दिए।
महराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता ने अपने कार्यालय में बुलाए गए कुल 50 लोगों को अपनी मौजूदगी में फोन वापस कराया। लोगों को जब फोन वापस मिले तो उन्हें ऐसा लगा मानो पुलिस ने उन्हें नए साल का गिफ्ट दे दिया हो। लौटाए गए मोबाइल फोन में सभी ब्रैंड के मोबाइल थे।
अपने मोबाइल फोन वापस पाने वालों में लोगों ने बताया कि उनको अपने गुम फोनों की वापसी की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। ऐसा कर पुलिस ने उनकी सोच को बदल दिया है। एसपी ने कहा कि गुम मोबाइल फोनों को ढूंढने के लिए सर्विलांस सेल के प्रभारी शशांक शेखर राय, हेड कांस्टेबिल सुभाष सिंह, संजय सिंह, विद्यासागर, राम भरोसा, कांस्टेबिल विनित कुमार व धनंजय को जिम्मेदारी दी गई थी। सेल ने एक्टिव तरीके से सभी केस को हैंडल कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।