महाराजगंज: 13 जून को सुबह नाश्ता बनाते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के 5 घायल हो गए थे, घायलों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां पर इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई, उक्त घटना फरेंदा के समीप धानी ढाला निसार अहमद के परिवार का है, उक्त दिन गैस सिलेंडर धमाके में 5 वर्षीय पुत्र सहित पिता, भाई व एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी, बताया जा रहा है कि दुखों में साथ देने वाले जनप्रतिनिधि इस दुखीयारी परिवार का कोई जनप्रतिनिधि सहारा नहीं मिला, जबकि फरेंदा में बहुतायत जनप्रतिनिधियों का अलग अलग मंच से भाषण देखने को मिलता है, और बड़े-बड़े दावे ऐ जनप्रतिनिधि लोग करते हैं, लेकिन वही 13 जून को काल के गाल में 5 परिवार समा गए कोई जनप्रतिनिधि सुध लेने वाला नहीं है, लोगों की माने तो सत्ता पक्ष व पूर्व की सत्ता विहीन पार्टियां दुखों के पहाड़ के तले दबे निसार की सुध लेने वाले नहीं हैं, ऐसा क्षेत्र में चर्चा भी किया जा रहा है ना ही शासन-प्रशासन से कोई उम्मीद दिख रहा है , निसार के परिवार को कुछ सहायता राशि अवमुक्त किया जाएगा।