महराजगंज। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के टेढ़ी गांव में शौचालय निर्माण घोटाला में तात्कालीन ग्राम प्रधान व तीन सचिवों पर गाज गिरी है। चारों ने मिलकर ग्राम निधि के रुपये से शौचालय बनाने के नाम पर सैंतीस लाख रुपये का गबन कर गये। चुनाव के दौर में अफसर व्यस्त रहे तो सचिव व प्रधान समझे कार्रवाई खत्म हो गयी। यहां तक उन्होंने अपना जवाब तक दाखिल नहीं किया। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने 5 जुलाई को तत्कालीन ग्राम प्रधान कुसमावती 15 लाख 66 हजार व तीन सचिवों मिलिंद, दिनेश राय, विवेकानंद के ऊपर क्रमश: 5 लाख 22 हजार प्रत्येक सचिव से सरकारी धन की वसूली का आदेश जारी किया है। ग्राम पंचायत टेढ़ी में कराए गए विकास कार्यों समेत शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों की ओर से की गई थी।
पूरे मामले में सीडीओ की ओर से डीपीआरओ को जांच अधिकारी नामित किया गया था। डीपीआरओ की जांच आख्या में शौचालय निर्माण में अनियमितता करते हुए सरकारी धनराशि का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया था। इस पर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से जवाब-तलब किया गया था।