IMG-20250312-WA0001

महराजगंज जिले में 3 कोरोना मरीज और मिले, 388 हुई संख्या

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी/महराजगंज, 22 जुलाई/ जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत जाँच हेतु प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट में गत रात्रि में 3 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है, जो सदर, पंतनगर व जयसवाल नगर महराजगंज के निवासी है। जिन्हे इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 388, कोरोना सक्रिय मामले 132 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 250 है।