20241113_062049

परतावल: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 3 लाख 84 हजार रुपये

मदद के बहाने बदला एटीएम कार्ड, फिर खाते से निकाले लाखों रुपये

सौरभ पाण्डेय

परतावल: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बलुवा निवासी एक महिला का धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर उसके खाते से तीन लाख चौरासी हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बलुवा निवासी नाजमा खातून ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताई है कि वह श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल स्तिथ एचडीएफसी एटीएम में अपने पुत्री के साथ 31 मार्च को लगभग 04 बजे पैसे निकालने के लिए गई थी। कई बार प्रयास की लेकिन पैसा निकला नही। वहां पास में खड़े एक ब्यक्ति के सहयोग से दो हजार रुपये निकाली। उक्त ब्यक्ति द्वारा प्रार्थनी का एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड व पिन के जानकारी होने के पश्चात एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर दूसरे बैंक का एटीएम कार्ड महिला को थमा दिया। महिला के अनुसार बीते 04 अप्रैल को जब पैसे की आवश्यकता हुई तब महिला को एहसास हुआ कि वो धोखाधड़ी का शिकार हो गई है। इस बारे में उसने तुरंत संबंधित बैंक व परिजनों को अवगत करवाया तो पता चला कि 31-03-2022 से 04-04-2022 तक प्रार्थनी के खाते से कुल तीन लाख चौरासी हजार रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए गए है। इस वारदात के बारे में उसने परिजनों के साथ महराजगंज पहुँचकर पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।