महराजगंज। विद्युत उप केंद्र भिटौली के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा डेरवां का 250 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले चार दिन से खराब पड़ा है। विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से गांव के करीब 250 घरों के लोग, जहां लगातार अंधेरे में अपनी रातें गुजारने के लिए विवश हैं। वहीं लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। बिजली आपूर्ति न होने से गांव के लोगों में विभागीय लापरवाही के कारण काफी नाराजगी है। बताया कि विभाग जनता की सहूलियत के प्रति बेहद बेपरवाह है। एक तरफ लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है, तो दूसरी ओर विभाग का राजस्व क्षति भी हो रहा है। इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र को कई बार दी जा चुकी है।
स्थानीय नागरिक इश्तेयाक ने बताया कि ट्रांसफार्मर 25 सितम्बर से ठप पड़ा हुआ है। इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र और महराजगंज विधुत केन्द्र को कई बार दी जा चुकी है। 250 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध नही होने की बात विभाग द्वारा कही जा रही है, जल्द ही समस्या का समाधान होगा।