सौरभ पाण्डेय
महराजगंज। सोमवार को बैंक से रुपये निकालकर आटो से घर जा रही महिला के पास से टप्पेबाजों ने 25 हजार रुपये उड़ा दिए। महिला की सूचना पर श्यामदेउरवा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बैंक की सीसीटीवी से लेकर आटो चालक की भी तलाश की जा रही है। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रूद्रपुर भलुही निवासी किरन सोमवार की सुबह समूह के रुपये निकालने के लिए श्यामदेउरवा स्थित बड़ाैदा यूपी ग्रामीण बैंक आई थी। रुपये निकालकर वह आटो से अपने घर के लिए रवाना हुई। बैंक से निकाले रुपये उसने एक थैली में रखकर हाथ में ही लिया था। बैंक से तीन किमी दूर रूद्रपुर भलुही में आटो से उतर गई। आटो चालक को रुपये देने के बाद जब महिला घर जाने के लिए मुड़ी तो उसे ज्ञात हुआ कि उसके हाथ मे लिया हुआ थैला नीचे से फटा हुआ है। और रुपये गायब हैं। रुपये गायब होने की जानकारी होते ही किरन वहीं शोर मचाने लगी। सूचना मिलते ही मौके पर श्यामदेउरवा पुलिस पहुंच गई। महिला बैंक में पहुचीं तो मौके पर पुलिस भी बैंक पहुँच कर सीसीटीवी खंगालने लगी है। एसएचओ आनंद कुमार गुप्ता ने बताया मामला संदिग्ध लग रहा है, पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।