महराजगंज। महाराजगंज जिले के पनियरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदनचाफी में पांच साल पहले धर्म परिवर्तन ईसाई बन चुके 25 परिवार के लोगों ने वापस हिन्दू धर्म को अपनाया।
उक्त गांव में कई सालों से प्रेयर नुमा कार्यक्रम उक्त गांव निवासी एक जनप्रतिनिधि के देखरेख में चल रहा था। वह पांच साल पहले धर्म बदलकर क्रिश्चियन बन गया था। गांव के 20 से 25 घरों के लोग उसके बहकावे में आकर क्रिश्चियन बन चुके थे। लेकिन जब विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष अमरीश कुमार शर्मा को जानकारी मिली तो इन्होंने पुलिसिया कार्रवाई करने के साथ-साथ उन विजय के साथ-साथ सभी 25 परिवार के लोगों को वापस हिन्दू धर्म अपना कर घर वापसी करने का कार्य समस्त ग्राम सभा व क्षेत्र के सम्मानित लोगों के समक्ष रविवार को कराया गया। जिसमें गांव ग्राम प्रधान सूर्यभान साहनी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जय सिंह, अजय यादव, गोलू साहनी व दीपक राजभर का योगदान रहा।