IMG-20250312-WA0001

20 हजार की नगदी व सोने के जेवरात पर सेंध

महराजगंज। श्यामदेउरवा के बड़हरा रोड पर अज्ञात शातिरों ने एक रिहायशी मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शातिर घर से सोने के जेवरात सहित 20 हजार रुपये नगदी ले जाने में सफल रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
चोरी के वक्त घर में कोई भी पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था। पुलिस को दी शिकायत में श्यामदेउरवा निवासी एएनएम हेमलता शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को वह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामदेउरवां ड्यूटी पर गई थी। लगभग चार बजे वापस आने पर घटना की जानकारी हुई। सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। जब देखा तो पाया कि 20 हजार की नगदी, एक सोने की चेन तथा एक सोने की अंगूठी गायब थी। जिस पर मामले की सूचना पुलिस को दी। हेमलता ने बताया कि छत के उपर से किसी ने अंदर घुसकर चोरी किया है। थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।